जमातियों ने बढ़ाई चिंता, आगरा में 25 नए मामले, हाथरस में चार पॉजिटिव

मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरीज की हालत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टरों की टीम को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। मरीज बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है और 19 मार्च को महाराष्ट्र के अमरावती से लौटकर शास्त्रीनगर स्थित अपने ससुराल आया था।


मिर्जापुर जिले में दो जमातियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और ज्यादा सतर्क हो गए हैं। मिर्जापुर में इससे पहले तक कोई मरीज नहीं था।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खादी से बने तीन परतों वाले 66 करोड़ विशेष मास्क के निर्माण के आदेश जारी किए हैं। यह मास्क धोने और बार-बार प्रयोग करने योग्य होंगे। गरीबों को यह मास्क नि:शुल्क दिए जाएंगे और अन्य लोगों के लिए यह उचित मूल्यों में उपलब्ध होंगे।


कोरोना महामारी के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने और प्रदेश के वर्तमान हालातों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की।


मुरादाबाद निवासी विशेष पाल ने कोरोना वायरस की थीम के हेलमेट तैयार किए हैं, जिन्हें पहन कर वो लॉकडाउन के बीच सड़क पर दिखने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं। विशेष कहते हैं कि मैं लोगों से सभी की सुरक्षा के लिए घरों में रहने की अपील करता हूं।